नई दिल्ली (आईएएनएस)। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने दो दशक से ज्यादा वक्त तक क्रिकेट खेला। इस दौरान क्रिकेट से जुड़े उनके तमाम किस्से हैं। कुछ तो सबको पता हैं लेकिन कुछ ऐसे हैं जो उनके साथी खिलाड़ी ही जानते हैं। तेंदुलकर के साथ सालों तक मैच खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने सचिन से जुड़ा एक अनजान किस्सा शेयर किया। लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर बात करते हुए कहा कि, उन्हें आज भी वो 22 साल पुराना मैच याद है जिसमें परफॉर्म न कर पाने की वजह से सचिन ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था।

1998 में खेले गए टेस्ट से जुड़ी याद

ये मैच साल 1998 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। भारत को पहले बैटिंग का न्यौता मिला था और पूरी इंडियन टीम 257 रन पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्मण कहते हैं, 'सचिन चेन्नई टेस्ट मैच के लिए अच्छी तरह से तैयार थे। पहली पारी में वह चार रन पर आउट हो गए। उन्होंने एक चौका लगाया और फिर मिड ऑन के ऊपर से एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, मगर मार्क टेलर को कैच थमा बैठे।'

एक घंटे तक कमरे में बंद रहे सचिन

लक्ष्मण कहते हैं, 'पहली पारी में सस्ते में आउट होने के बाद सचिन काफी निराश हो गए थे। मुझे याद है कि सचिन ने खुद को फिजियो के कमरे में बंद कर लिया था और लगभग एक घंटे के बाद ही बाहर आए थे। जब वह बाहर आए, तो हम देख सकते थे कि उनकी आँखें लाल थीं। वह बहुत भावुक था क्योंकि वह आउट होने के तरीके से नाखुश था।' बता दें इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 328 रन बनाए और 71 रनों की पहली पारी की बढ़त हासिल की। इसके बाद टीम इंडिया जब तीसरी इनिंग में खेलने आई तो भारत ने 418/4 पर पारी की घोषणा की।

फिर भारत ने जीता मैच

टेस्ट की सेकेंड इनिंग में मास्टर ब्लास्टर ने नाबाद 155 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे। लक्ष्मण ने कहा, "फिर, दूसरी पारी में, उन्होंने जिस तरह से शेन वार्न को धोया, वो काफी मजेदार था। वार्न लेग स्टंप के बाहर रफ बॉलिंग कर रहा थे और सचिन मिड-ऑफ, मिड-ऑन क्षेत्र पर लगातार शॉट मारे जा रहे थे। भारत वो मुकाबला 179 रनों से जीता था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk