नई दिल्ली (आईएएनएस)। वीवीएस लक्ष्मण ने गुरुवार को पूर्व पेसर जवागल श्रीनाथ को लेकर ट्वीट किया। लक्ष्मण का मानना है, पूर्व तेज गेंदबाज श्रीनाथ ने भारतीय तेज गेंदबाजी में क्रांति ला दी। लक्ष्मण ने ट्वीट में लिखा, 'मैसूर के इस तेजतर्रार गेंदबाज ने भारतीय गेंदबाजी में क्रांति का आगाज किया। यहां तक ​​कि कठिन परिस्थितियों में, उन्होंने हमेशा टीम की जरूरतों के हिसाब से खेना। श्री की ताकत प्रतिकूल परिस्थितियों में प्रदर्शन करने की उनकी भूख थी।'भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक श्रीनाथ ने अक्टूबर 1991 में पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट और 229 वनडे खेले जिसमें उन्होंने क्रमशः 236 और 315 विकेट लिए।

पहले भी और क्रिकेटर्स को दे चुके सलामी

लक्ष्मण इन दिनों अपने साथ खेले गए कुछ क्रिकेटरों को सलामी दे रहे हैं और जिनका उनके करियर पर प्रभाव था। श्रीनाथ के अलावा, उन्होंने अब तक सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले को इस सीरीज में शामिल किया है। भारत के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन रहे राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया की दीवार कहा जाता था। द्रविड़ की बैटिंग की खासियत थी वह बड़ी-बड़ी चुनौतियों को बड़ी आसानी से पार कर लेते थे। यही वजह है कि लक्ष्मण ने अपने साथी खिलाड़ी रहे द्रविड़ को क्रिकेट की पाठशाला का सबसे होनहार छात्र बताया।

लक्ष्मण ने ट्वीट कर द्रविड़ की तारीफ की

वैरी वैरी स्पेशल के नाम से मशहूर लक्ष्मण ने ट्वीट किया, 'पूरे समर्पण के साथ मैच खेलने वाले राहुल द्रविड़ एक टीम मैन रहे। उन्होंने हर चुनौती का डटकर सामना किया। किसी भी परिस्थिति में न कहना उन्होंने सीखा ही नहीं। उन्होंने सफेद गेंद क्रिकेट में न सिर्फ विकेटकीपिंग की बल्कि टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी भी निभाई।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk