आई कंसर्न

- परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते परवान नहीं चढ़ी योजना

-जनवरी में शुरू होनी थी आरटीओ की यह पेपरलेस योजना

मेरठ। डिजिटल आरसी यानि आपकी गाड़ी के सभी कागजात आपके साथ रहेंगे। यह सुविधा वाहन स्वामियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है, लेकिन परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते अभी इस योजना के लिए इंतजार करना होगा।

चिप में जानकारी

दरअसल, इस साल जनवरी में आरटीओ की यह पेपरलेस योजना शुरु होनी थी। लेकिन तकनीकी कारणों और बिल्डिंग शिफ्टिंग के चलते यह योजना अटक गई। डिजिटल आरसी के लिए मुख्यालय स्तर पर जनवरी में काम शुरू किया गया था। डिजिटल आरसी में वाहन की जानकारी के साथ ऑनर की भी पूरी जानकारी होगी। कंज्यूमर को इसका एक यूनिक नंबर भी दिया जाएगा। इसके अलावा वाहन संबंधी पूरा डेटा ऑनलाइन सुरक्षित होगा।

इस योजना के लिए प्रदेश स्तर पर सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों से बात की जा रही है। स्टेट लेवल पर ही अभी योजना शुरु नहीं हो सकी है। लेकिन जल्द ही योजना शुरु होनी।

- डॉ। विजय कुमार, आरटीओ