थर्सडे को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इस मामले की सुनवाई करते हुए वार्नर को आचार संहिता के नियम छह (अशोभनीय व्यवहार) का उल्लंघन करने का दोषी पाया. इसके साथ ही इस बैट्समैन पर 11,500 डॉलर (लगभग 6.35 लाख रुपए) का जुर्माना लगाया गया है.

 

सीए ने वार्नर पर जुर्माना लगाने के साथ ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के बाकी मैचों और एशेज सीरीज से पूर्व समरसेट और वॉर्केस्टरशायर के अगेंस्ट होने वाले वार्म अप मैचों के लिए निलंबित कर दिया.

इंग्लैंड के अगेंस्ट संडे को हुए मैच में मिली हार के बाद वार्नर ने बर्मिंघम बार में शराब के नशे में इंग्लिश प्लेयर जो रूट के साथ हाथापाई की थी. इसी वजह से उनको निलंबित किया गया है. सीए के इस फैसले के बाद वार्नर 10 जुलाई को नॉटिंघम में होने वाले एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच से पहले ही चयन के लिए उपलब्ध हो सकेंगे.

वार्नर का झगड़ा मामूली: बेली

भले ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी और एशेज सीरीज के अभ्यास मैचों से बाहर कर दिया हो, लेकिन जॉर्ज बेली ने इंग्लैंड के बैट्समैन जो रूट के साथ बार में उनकी लड़ाई को मामूली लेकिन निराशाजनक घटना बताया.

बेली ने कहा इस विवाद के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम शांत है. उन्होंने कहा कि हम काफी सहज हैं. हम हर हालत में अगला मैच जीतकर टूर्नामेंट में बने रहना चाहते थे. वार्नर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मुझे उनके साथ क्रिकेट खेलना पसंद है. काश मुझमें उनके जितनी प्रतिभा होती.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk