धमकी के बाद बढ़ी सुरक्षा
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. यात्रियों के साथ-साथ स्टाफ मेंबर्स की भी कड़ी सुरक्षा जांच की जा रही है. जानकारी में सीधे तौर पर बताया गया है कि विमान अपहरण के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट को निशाना बनाया जा सकता है. 1999 में आतंकियों ने कंधार में आईसी814 विमान को हाइजैक कर लिया था. गौरतलब है कि कल शनिवार को दमदम एयरपोर्ट, कोलकाता बंदरगाह, सियालदह व हावड़ा रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की धमकी के बाद अब एयर इंडिया के कोलकाता स्थित कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई थी. यह धमकी एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर दी थी.

फोन कॉल की हो रही जांच
हालांकि इस सूचना के मिलने के बाद से एयर इंडिया के दफ्तर व कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए. एयर इंडिया के विमानों की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई. शनिवार शाम 5.42 पर आए इस फोन कॉल के बाद इंडियन एयरलाइंस के अधिकारियों ने इस संबंध में कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस फोन कॉल की जांच में जुट गई. इसके अलावा काबुल को भी इसकी जानकारी देते हुए एलर्ट रहने को कहा गया है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk