मुंबई (आईएएनएस)। वेटेनर ऐक्‍टर ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर अपने बेबाक कमेंटस के लिए फेमस हैं। इस मीडियम पर बेहद ऐक्‍टिव रहने वाले ऋषि के कमेंट तेजी से वायरल भी हो जाते हैं, क्योंकि वे अक्सर काफी तीखी बातें करते हैं। लॉकडाउन के बीच हाल ही में उन्‍होंने एक औऱ कमेंट किया है जिसे दिल्ली के निजामुद्दीन में मौजूद तबलीगी जमात के मरकज मामले पर रिऐक्‍शन समझा जा रहा है। हांलाकि ऋषि में इसमें किसी का भी नाम लिया है और नाही ये साफ किया है कि वे किस बारे में कह रहे हैं।

दोहराई इमेंरजेंसी की मांग

अपने ट्वीट में ऋषि ने लिखा है कि आज ये हुआ, कल क्या-क्या होना है? इसलिए मैं कह रहा था कि हमें मिलिटरी की जरूरत है। इमरजेंसी।इससे पहले 26 मार्च को भी ऋषि ने इमरजेंसी की डिमांड करते हुए एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि डियर इंडियन्‍स, हमें इमरजेंसी का एलान करना होगा। देखिए हमारे देश में क्या हो रहा है। अगर टीवी पर यकीन करें तो लोग पुलिसवालों और मेडिकल स्टाफ को पीट रहे हैं। इसे कंट्रोल करने का कोई और तरीका नहीं है। हम सभी के लिए यही अच्छा है, क्योंकि दहशत बढ़ रही है। इस तरह से उन्होंने अपनी डिमांड को दोहराया है। सवाल ये है कि दोबारा एक ही बात कहने की वजह क्या है।

क्यों मरकज मामले को माना जा रहा है वजह

ऋषि के ताजा ट्वीट को मरकज मामले पर उनका रिएक्शन समझा जा रहा है, ऐसा क्यों है इसे समझने के लिए मरकज मामले को जानना होगा। दरअसल दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में लॉकडाउन के पहले तबलीगी जमात का मरकज हुआ था जिसमें देश-विदेश से 5 हजार से ज्यादा लोग आये थे। जिनमें से करीब 2 हजार लोग लॉकडाउन के चलते यहीं फंस गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब बुधवार तक यहां से सभी जमातियों को बाहर निकाला गया गया तो 120 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ऐसे में माना गया कि जो लोग यहां से देश भर में फैल गए हैं उनमें भी कई लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो सकते हैं। इस तरह वायरस दूसरों में फैल सकता है और ये मामले बढ़ सकते हैं। इस बीच मरकज से वापस लौटे लोगों की तलाश में 20 से ज्यादा राज्यों में सर्च चल रही है और कई लोगों को ढूंढ भी लिया गया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk