RANCHI: रांची के सबसे बिजी रहने वाले सुजाता चौक की स्थिति हफ्ते भर से खराब बनी हुई है। चौक और आस-पास में नाले का गंदा पानी बहने से दुकानदार और आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। यह पानी इतना ज्यादा बदबूदार है कि यहां से गुजरने वाले लोग नाक पर रूमाल रख कर आना-जाना करने को विवश हैं। दरअसल, रिपेयरिंग के लिए नालियों को खोद दिया गया है, जिस वजह से नाले का गंदा पानी रोड पर बह रहा है। काम में रफ्तार नहीं होने की वजह से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शहर के बीचोबीच यह सबसे प्रमुख चौक है। यहां से हर दिन हजारों की संख्या में राहगीर गुजरते हैं।

सिटी का बड़ा शॉपिंग प्लेस

चौक के पास में सैकडों प्रतिष्ठित दुकानें, शोरूम व ज्वेलरी शॉप हैं। प्रमुख शॉपिंग मॉल होने के कारण लोग यहां खरीदारी करने आते हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से लापरवाही के कारण सुजाता चौक की सूरत बिगड़ी हुई है। सिर्फ पब्लिक ही नहीं यहां पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को भी इस गंदगी से परेशानी हो रही है। सुबह से शाम तक इन्हें इसी बदबू के बीच रहना पड़ रहा है। पुलिस कर्मियों ने बताया कि हफ्ते भर से बदबू ने परेशान कर रखा है। किसी तरह रूमाल के सहारे डयूटी कर रहे हैं।