- इस बजट में सरकार ने किया इसके लिए प्रावधान, सिटी की बढ़ेगी चमक

GORAKHPUR: कूड़े से खाद बनाने के लिए धन मुहैया कराने के लिए बजट में प्रावधान करने से गोरखपुर चमक सकता है। कूड़ा अब सड़कों पर नहीं बिखरेगा, बल्कि अब कूड़ा एकत्रित करने वाले लोग उनके घर आएंगे और उस कूड़े से खाद बनाएंगे। पिछले पांच साल से कभी पैसों को लेकर तो कभी कार्यदायी संस्था के लापरवाही से यह योजना अधर में लटकी हुई है।

पांच साल से अधर में लटकी है योजना

2009 में नगर निगम को सालिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के लिए केंद्र सरकार ने पैसा दिया। नगर निगम ने महेसरा में इसके लिए जमीन भी खरीद ली। उसके बाद शासन ने इस योजना के लिए टेंडर निकालकर सीएंडडीएस को निर्माण की जिम्मेदारी दी। कार्य शुरू हुआ, लेकिन कार्यदायी संस्था और निर्माण कर रही कंपनी के बीच विवाद हो जाने के कारण कार्य रूक गया, उसके बाद से आज तक यह योजना पूरी नहीं हो पाई है। पिछले दो माह से नगर निगम अपने खुद के प्रयास से यहां पर खाद बनाने की शुरुआत की है, इस बजट के पास होने से नगर निगम के अफसरों के चेहरे पर एक बार फिर से मुस्कान लौट आई है कि अब सालिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना की शुरुआत फिर से हो सकती है।