भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफ़ा देने वाले बीएस येद्दियुरप्पा के उत्तराधिकारी सदानंद गौड़ा ने बुधवार से राज्य सचिवालय और अपने घर में मौजूद दफ़्तरों की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा का कहना है कि यह क़दम इसलिए उठाया गया है ताकि लोग जब चाहें तब देख सकें कि उनके मुख्यमंत्री क्या कर रहें हैं।

बैंगलोर में एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूँ कि लोग देखें कि मेरे दफ़्तर में क्या हो रहा है। मैं सरकार में अधिक पारदर्शिता लाना चाहता हूँ। आगे चरणबद्ध तरीक़े से मंत्रियों के कक्ष भी इसी तरह से लाइव प्रसारण से जोड़े जाएंगें."

इस तरह का क़दम उठाने वाले गौड़ा देश में पहले मुख्यमंत्री नहीं हैं। इसके पहले केरल के मुख्यमंत्री ओम्मन चांडी ने अपने दफ़्तरों का सीधा प्रसारण करना शुरू किया था। मुख्यमंत्री के दफ़्तरों की लाइव स्ट्रीमिंग या सीधे प्रसारण को कंप्यूटर के अलावा मोबाइल फ़ोनों पर भी देखा जा सकेगा।

गौड़ा ने यह भी दावा किया कि वो जल्द ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए यह प्रयास करेगें कि राज्य में कहीं से भी लोग किसी भी विषय पर अपनी बात उनको भेज सकें।

मुख्यमंत्री के अनुसार कर्नाटक में जल्द ही सूचना के अधिकार के क़ानून के तहत फ़ाइल की गई याचिकाओं को मोबाईल फ़ोनों के माध्यम से जनता तक पहुंचाया जाएगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय की लाइव स्ट्रीमिंग पर राज्य सरकार को 25 लाख का ख़र्च आया है। इसके लिए मुख्यमत्री कार्यालय में चार सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं।

International News inextlive from World News Desk