वर्ल्ड फेमस वीडियोग्राफर पॉल रिचर्डसन ने बनाया है पूरी दुनिया का सबसे अनोखा टाइम लैप्स वीडियो, जो आपकी आंखों को झपकने भी नहीं देगा। यह शानदार वीडियो रिचर्ड की दो साल की जबरदस्त मेहनत का रिजल्ट है। हजारों की संख्या में खींची गई फोटोज से बना यह टाइम लैप्स वीडियो दिखाता है कि कितनी रातों जगकर घंटों तक शूटिंग करने के बाद यह खूबसूरत द्रश्य इस तरह से हाईस्पीड में डिस्प्ले किए जा सके हैं।

दो मिनट के टाइम लैप्‍स में देखें पूरी दुनिया और स्‍मार्टफोन से बनाएं ऐसे ही नजारे!

 

क्या होता है टाइम लैप्स वीडियो
टाइम लैप्स का मतलब है समय को कम करना। यानि जब हम किसी लोकेशन पर घंटो तक चल रही कोई घटना या द्रश्य को कुछ सेकेंडों में ही दिखाना चाहते हैं। मान लीजिए हम चाहते हैं कि मॉर्निंग के 2-3 घंटों में खिलने वाला कोई फूल आपकी आंखों के सामने 3 से 4 सेकेंड में खिल जाए अथवा हम दिखाना चाहें कि सुबह का उगता हुआ सूरज क्षितिज से पूरी धूप खिलने तक कैसे मूवमेंट करता है, तो इसके लिए हमें टाइम लैप्स फोटोग्राफी का प्रयोग करना पड़ता है। मतलब यह है कि जिसे हम टाइम लैप्स वीडियो कहते हैं वो दरअसल घंटों तक एक ही फ्रेम में ली गई सैकड़ों हजारों तस्वारों को कलेक्शन होता है। ऐसे ही उड़ते बादलों से लेकर सड़कों पर चलते लोग तक सभी कुछ जो कई घंटों में शूट किया गया होता है वो इस वीडियो में हमारी आंखों के सामने कुछ ही सेकेंड्स में दौड़ते भागते हुए गुजर जाता है।

 

 

 

स्मार्टफोन पर ऐसे बनाएं टाइम लैप्स वीडियो
जहां एक सामान्य वीडियो को बनाने में वीडियो कैमरा एक सेकेंड में 24, 25 या 50 फ्रेम (फोटोज) शूट करता है वहीं टाइम लैप्स वीडियो बनाने में स्टिल कैमरा प्रति सेकेंड के लिए इतनी ही फोटो कुछ सेकेंड गैप करते हुए  खींचता है। यानि कैमरा कुछ टाइम लैप्स करके घटना या इवेंट को शूट करता है। यूं तो प्रोफेशनल टाइम लैप्स वीडियो बनाने के लिए DSLR कैमरों का यूज होता है लेकिन हम आप अपने मोबाइल कैमरे से भी ऐसा वीडियो बना सकते हैं। इसके लिए आप अपने एंड्रॉएड फोन पर प्ले स्टोर से 'Framelapse app'  या 'Lapse It app' इंस्टॉल कर सकते हैं। iPhone यूजर्स के लिए 'Lapse It app' आई ट्यून स्टोर पर भी उपलब्ध है। तो आइए हम आप भी बनाएं कुछ अनोखे टाइम लैप्स वीडियो।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk