लोग कर रहे विरोध, मिलेगे अधिकारियों से

देहरादून।

स्मार्ट सिटी के तहत किस तरह से सर्वे कर काम किए जा रहे हैं। इसकी बानगी अब सामने आ रही है। दरअसल कांवली रोड पर बनाया जा रहा नया वाटर एटीएम देसी शराब की दुकान से 50 मीटर की दूरी पर लगा दिया गया। अब लोगों को यह डर सताने लगा है कि लोग ठेके से शराब खरीदकर लाएंगे और वाटर एटीएम पर पिएंगे, जिससे स्थानीय लोगों को दिक्कत होगी।

50 मीटर पर ठेका

स्मार्ट सिटी की ओर से स्मार्ट सर्वे करते हुए ये काम किया जा रहा है जबकि कांवली रोड पर शराब के ठेके के 50 मीटर की दूरी पर वाटर एटीएम लगाया जा रहा है। जिस पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। लोग इससे नाखुश हैं। वहीं ऐसी जगह पर एटीएम लगाया जा रहा है, जहां गाडि़यों पर चलते लोग जल्दी से रुक भी नहीं पाएंगें।

--

शराबी करेंगे हुड़दंग

लोगों को डर है कि इस जगह पर शराबी जुटेंगे और लड़ाई-झगड़ा होगा। इससे आसपास का माहौल भी खराब होगा। वहीं जिनको वाकई में पानी की जरूरत है, ऐसे लोग यहां नहीं रुक पाएंगे। जरूरतमंदों को ये पानी नहीं मिल पाएगा। ऐसे में ये सस्ता पानी सिर्फ और सिर्फ शराबियों के काम आएगा। लोग तो इसमें कहीं न कहीं घालमेल का भी आरोप लगा रहे हैं।

लोगों की जुबानी

शराब की दुकान के पास में वाटर एटीएम लगाना अपने आप में बेहद गलत है। आखिर कौन इस तरह के सर्वे करके जाता है।

अनुज कुमार, क्षेत्रवासी

-

पहले तो महिलाएं शराब के ठेके के पास से जाने में असहज हो जाती थी। अब तो वाटर एटीएम के सामने से जाने में भी झिझकेंगी।

- प्रमोद चौहान, क्षेत्रवासी

वाटर एटीएम यहां नहीं लगना चाहिए। इसका विरोध किया जाएगा। इसको शराब के ठेके से बेहद दूर होना चाहिए।

- हिमांशु अरोड़ा, क्षेत्रवासी

स्मार्ट सिटी के तहत वाटर एटीएम की स्कीम इस तरह से लाई जाएगी तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

- बलवीर सिंह, क्षेत्रवासी

सरकार की ओर से आम लोगों के लिए हवा-हवाई दावे किए जाते हैं। जबकि धरातल पर जो हालात हैं, वो सबके सामने हैं।

- प्रीतम सिंह, क्षेत्रवासी

वाटर एटीएम शराब के ठेके के पास है, इस मामले की जानकारी नहीं है। यदि लोग इस संबंध में शिकायत करते हैं तो इस बारे में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- दीवान ओंकार रतूड़ी, एजीएम, इलेक्ट्रिकल, दून स्मार्ट सिटी