-कैंट एरिया के हर वार्ड में लगेंगे दो-दो वाटर एटीएम

-16 सिक्योरिटी कैमरों की नजर में रहेंगे वाटर एटीएम

Meerut । वाटर एटीएम के ट्रॉयल की सफलता के बाद कैंट बोर्ड अब अपने क्षेत्र के हर वार्ड में वाटर एटीएम लगाने जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले, इस उददेश्य से प्रत्येक वार्ड में दो-दो वाटर एटीएम की सुविधा शुरू की जाएगी। इनमें एक रुपए प्रति लीटर की पुरानी दर पर ही लोगों को शुद्ध और ठंडा पानी मिलेगा।

5 वाटर एटीएम बतौर ट्रॉयल शुरू किए गए थे।

2-2 वाटर एटीएम लगाए जाएंगे कैंट के 8 वार्डो में

21 वाटर एटीएम हो जाएंगे कैंट में नए वाटर एटीएम लगने से

सीसीटीवी से निगरानी

ट्रॉयल बेस पर लगे पांच वाटर एटीएम में से दो एटीएम शुरुआत में कुछ समय बाद ही खराब हो गए थे। वाटर एटीएम की जांच की गई तो मशीन में सिक्का डालने की जगह पर लोगों लोहे का तार और टुकड़ा फंसाया हुआ था, जिस कारण मशीन की वर्किंग में प्रॉब्लम आई हुई थी। अब ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए वाटर एटीएम के पास सीसीटीवी कैमरा लगाकर मशीन और आसपास के एरिया की निगरानी भी की जाएगी।

यहां वाटर एटीएम-

- 2 वाटर एटीएम तोपखाना एरिया

- 4 वाटर एटीएम लालकुर्ती एरिया

- 4 वाटर एटीएम सदर एरिया

- 4 वाटर एटीएम रजबन

- 2 वाटर एटीएम बेगमपुल एरिया

70 लाख होंगे खर्च

- एक वाटर एटीएम की लागत 4. 38 लाख रुपए

- पांच एटीएम लगाने में व्यय हुए 21.90 लाख रुपए

- 16 एटीएम लगाने में खर्च होंगे 70.08 लाख रुपए

वर्जन-

वाटर एटीएम को कैंट एरिया के लोग काफी अधिक पसंद कर रहे हैं। इसलिए कैंट बोर्ड हर वार्ड में दो दो वाटर एटीएम लगाएगा।

- पीयूष गौतम, एई कैंटबोर्ड