- एक रुपये लीटर पानी उपलब्ध कराएगा

Meerut । कैंट बोर्ड सोमवार को नए साल के तोहफे के रूप लोगों को एक रुपये लीटर पानी उपलब्ध कराएगा। गांधी बाग में लगा वाटर एटीएम सोलर पैनल से चलेगा, जो 24 घंटे चलेगा। इसके अलावा कैंट बोर्ड संतुष्टि नामक एक एप भी शुरू करने वाला है, जिस पर छावनी बोर्ड से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान होगा। संतुष्टि नामक इस एप में सिटीजन चार्ट भी डाला जाएगा। सुबह 11 बजे गांधी बाग में इसका उदघाटन किया जाएगा।

-4 वाटर एटीएम को कैंट एरिया में लगाने की योजना थी।

- 2 आबूलेन, एक मॉल रोड तथा एक गांधी बाग में लगेगा वाटर एटीएम

- गांधी बाग में शुरू हो रहा पहला वाटर एटीएम

- 4.20 लाख का खर्च एक वाटर एटीएम पर

- 16.80 लाख का खर्च चार वाटर एटीएम पर

- 1 रुपए प्रति लीटर की दर से लोगों को मिलेगा आरओ वाटर।

- 24 घंटे पब्लिक को मिलेगी सुविधा।

- मंथली कार्ड भी बनवा सकेंगे लोग।