-जलजमाव से परेशान हैं राजीव नगर के निवासी

PATNA: शहर में भले बारिश थम गई है लेकिन उस बरसात की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही है। लोगों को जलजमाव, बदबू और बीमारियों की समस्या झेलनी पड़ रही है। यूं तो शहर के लगभग अधिकांश इलाके से पानी निकल गया है लेकिन राजीव नगर के लोग अब भी बेहाल है। रोड नंबर 23, 24, 25 में घुटने भर पानी में लोग आने जाने को मजबूर है। ये पानी ना सिर्फ गंदा है बल्कि सड़ जाने से इससे बदबू आने लगा है। लोगों में बीमारी फैलने का डर भी सताने लगा है।

गंदे पानी के कारण घर में बंद

रोड नंबर 23 के निवासी गुरूदेव सिंह कहते है कि जब से बरसात हुई तब से हम अपने ही घर में कैद हो गए है। मेरे घर में तीन लोग है सभी घरों में ही बंद होकर रह गए है। कुछ जरूरी काम होने पर इसी गंदे पानी में घुस कर जाना पड़ता है। बदबू और मच्छरों से परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गई है।

राजीव नगर में पंप से पानी निकालने की व्यवस्था की जा रही है। मोटर लगा हुआ है। जल्दी ही पानी निकल जाएगा। पानी निकलने के बाद वहां फॉगिंग और ब्लीचिंग भी शुरू हो जाएगा

-सुशील कुमार, मीडिया प्रभारी, पटना नगर निगम