-वार्ड 52 में पांच दिनों से बो¨रग बंद

PATNA

: नगर निगम के अजीमाबाद अंचल क्षेत्र के राजा घाट स्थित पेयजल आपूर्ति बो¨रग बुधवार को पांचवें दिन भी बंद रही। वार्ड 52 के दर्जनभर मोहल्लों में पानी के लिए हाहाकार मचा है। त्योहार में पानी के लिए लोग परेशान हुए। निजी बो¨रग वाले घरों के बाहर पानी लेने वालों की भीड़ लगी रही। वहीं, वार्ड 53 के नूरानीबाग सेक्टर बी स्थित बंद पड़ी बो¨रग दूसरे दिन चालू हो जाने से लोगों को राहत मिली।

जल पर्षद के अभियंता विनोद तिवारी ने बताया कि बताया कि राजा घाट स्थित बो¨रग का पंप और सॉफ्ट टूट गया है। पंप टूट कर अंदर गिर गया है। शनिवार की रात करीब नौ बजे से बो¨रग बंद है। दो दिनों से कर्मी समस्या को ठीक करने में लगे हैं। अभियंता ने बताया कि नवनिर्मित बो¨रग अभी ठेकेदार के अधीन है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि बो¨रग बंद रहने के कारण बंगाली टोला, फजल कॉलोनी, लोहरवा घाट, मंदिर घाट, पीरवैस मार्केट, केदारनाथ मठ समेत अन्य मोहल्लों में पेयजल संकट गहराया है।