-शहर के पॉश एरिया में चोक हैं नाले

-नगर निगम प्रशासन मानने को तैयार नहीं, पब्लिक लगा रही आरोप

बरेली। स्मार्ट सिटी बरेली को हाइटेक बनाने की कवायद चल रही है, लेकिन नगर निगम प्रशासन ही शहर को डर्टी बना रहा है। वजह शहर के ज्यादातर नाले चोक हैं। पॉश एरिया में भी चोक नालों के कारण हो रहे जलभराव से लोग परेशान हैं। अब मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से यहां बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। हालांकि नगर निगम के अफसर यह मानने को तैयार नहीं हैं कि नाले चोक हैं।

वीआईपी एरिया के नाले चोक

शहर के वीआईपी एरिया के नाले भी कचरे से पटे पड़े हैं। सिविल लाइंस में साल्वेशन आर्मी रोड पर सड़क किनारे नाले की लंबे समय से सफाई नहीं कराई गई है। इसके चलते बारिश होने पर सड़क पर पानी भर जाता है। चोक नाले से उठ रही दुर्गध से आसपास के लोगों का सांस लेना तक दुश्वार हो गया है।

खुद ढकवा रहे नाले

साल्वेशन आमी रोड के निवासियों ने नाले की सफाई कराने के लिए नगर निगम में कई बार शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। ऐसे में कई लोग अपने खर्च से ही घर के आसपास नाले पर स्लैव डलवा रहे हैं।

अक्षर बिहार कालोनी में मेन रोड के किनारे नाले की सफाई महीनों से नहीं हुई है। इसके कारण दिक्कत बढ़ गई है, जबकि इसी रोड पर अफसरों का भी आवास है.-चंदा देवी

अयूब खां चौराहे रोड पर हिंद टाकीज के पास सड़क किनारे बारिश का पानी सड़ रहा है। घास भी उग रही है, लेकिन नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.-आसिफ रजा

हेड पोस्ट ऑफिस से जंक्शन रोड के नाले की सफाई न होने की शिकायत नगर निगम में की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। बीमारी और दुर्गध से बचाव को घर के सामने नाले को ढकवाना पड़ रहा है.-अमसार