Meerut : बुधवार रात में आई जोरदार बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया। शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक में पानी भर गया। कई मुहल्लों में लोगों के घरों में भी बारिश का पानी भर गया।

निकासी न होना बनी मुसीबत

बरसात के पानी की निकासी न होना शहर के लोगों के लिए बड़ी मुसीबत का कारण बन गया है। नगर निगम प्रशासन को बरसात से पहले छोटे व बड़े नालों की सफाई का काम पूरा करना होता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका।

महापौर ने जताई नाराजगी

महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने भी हाल ही में निगम अफसरों की बैठक लेकर इस लापरवाही पर नाराजगी जताई थी। बुधवार रात में जोरदार बारिश ने महापौर की आशंका को सच साबित कर दिया। बारिश से पूरा शहर पानी पानी हो गया।

जलमग्न हुए ये एरिया

मलियाना, पूर्वा अहिरान, बुढ़ाना गेट पैंठ रोड समेत शहर के सैकड़ों मुहल्लों में पानी लोगों के घरों में घुस गया। सड़कों पर भरे पानी में लोगों ने वाहन बंद हो गए। रिहायशी एरिया में घरों में पानी भर गया तो वहीं मार्केट में कई दुकानों एवं बेसमेंट में पानी भरने से कारोबारियों को नुकसान हुआ है।