- ग्रीन गैस कंपनी का चल रहा है कार्य, एक साल पूर्व बनी रोड

- नगर निगम के अफसरों की लचर कार्यशैली की खुली पोल

आगरा। नगर निगम की लचर कार्यशैली के चलते धड़ल्ले से रोड कटिंग हो रही है। गुरुवार को गुरु का ताल रेल ओवर ब्रिज (आरओबी), नेशनल हाईवे की तरफ रोड कटिंग से पानी की लाइन टूट गई। इससे हजारों लीटर पानी रोड पर भर गया। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

एडीए ने एक साल पूर्व गुरु का ताल आरओबी के पास रोड बनाई थी। यह रोड आरओबी के नीचे से होकर गुजरी है। रोड के किनारे से होकर पाइप लाइन गुजरी है। बुधवार रात ग्रीन गैस कंपनी की टीम लाइन बिछा रही थी। मशीन से पाइप डालने का कार्य चल रहा था। मशीन की टक्कर से पानी की लाइन टूट गई और पानी भर गया। इससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं आवास विकास सेक्टर चार के मोड़, कैलाशपुरी रोड पर खोदाई हुई। यह खोदाई भी ग्रीन गैस कंपनी ने की। अपर नगरायुक्त केबी सिंह ने बताया कि जिन क्षेत्रों में रोड कटिंग की शिकायतें मिली हैं। उसकी जांच कराई जा रही है। गुरु का ताल आरओबी के पास मशीन जब्त की गई है। ग्रीन गैस से अनुमति दिखाने के लिए कहा गया है।