- ट्रायल के लिए एक मालवाहक पोत गंगा में खिड़किया घाट पर, वन विभाग ने रोका

VARANASI

इनलैंड वाटर वे प्रोजेक्ट के तहत उत्तर भारत में ब्रह्मपुत्र, गंगा और हुगली में क्म्ख्0 किमी जल मार्ग का विकास का काम तेजी से चल रहा है। इसके तहत लगभग पांच करोड़ टन माल ढुलाई का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही यात्री सुविधा भी देने का बढ़ावा दिया जाएगा। इस योजना के ट्रायल के लिए एक मालवाहक पोत गंगा में खिड़किया घाट पर पहुंचा है। इस रूट पर साल ख्0ख्0 तक ख्क् लाख टन माल ढुलाई से शुरूआत की जाएगी।

वन विभाग व्यस्त रहा पौधरोपण में

राष्ट्रीय जलमार्ग नंबर एक पर ट्रायल के लिए पहुंचा जलपोत वीवी गिरी मंगलवार को भी खिड़किया घाट पर लंगर डाले रहा। उसे कछुआ सैंक्चुरी क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली है। काशी जीव वन्य प्रभाग इस संबंध में अध्ययन कर एक-दो दिन में जलपोत को आगे जाने की अनुमति प्रदान करेगा। रामनगर राल्हूपुर में बन रहे बंदरगाह के ट्रायल के लिए क्000 टन का मालवाहक जलपोत सोमवार को राजघाटपुल के पहले खिड़किया घाट पहुंचा जहां वन विभाग ने उसे आगे जाने से रोका है।