-बंद नाले की वजह से नहीं हो पा रही पानी की निकासी, नाले पर लोगों ने कब्जे कर नाला कर दिया बंद

-पैसेंजर्स को ही असुविधा, एयरपोर्ट डायरेक्टर ने नगर आयुक्त को नाला चालू कराने के लिए की गुजारिश

kanpur@inext.co.in

KANPUR : शहर में जलभराव तो हो ही रहा था, लेकिन चकेरी एयरपोर्ट भी इससे अछूता नहीं रहा। एयरपोर्ट पर बारिश का पानी इस कदर भर रहा है कि आने वाले यात्रियों को अलग गाड़ी से लाउंज तक लेकर जाना पड़ रहा है। दिल्ली से आने वाले यात्रियों को कानपुर की बदतर छवि एयरपोर्ट पर ही देखने को मिल रही है। हालात यह हो गए हों कि बारिश का पानी रनवे को भी छू रहा है। इस समस्या पर चकेरी एयरपोर्ट के डायरेक्टर जमील खालिक ने नगर आयुक्त से बात कर नाले को साफ कराने और उस पर हुए अवैध कब्जों को हटाने के लिए कहा है।

नाला बंद होना बड़ी वजह

एयरपोर्ट पर जल निकासी के लिए नाला बना है जो नेशनल हाईवे-2 के पास खुलता है। एयरपोर्ट की बाउंड्री के बाहर आबादी में रहने वाले लोगों ने नाले के ऊपर अवैध निर्माण कर लिया है। जिससे यह नाला बंद हो गया है। पिछले 5 दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते एयरपोर्ट पर भारी जलभराव हो गया है। यहां तक की एयरपोर्ट को मेन गेट पर भी जलभराव है। रनवे तक पहुंचे पानी को कर्मचारियों को लगाकर साफ कराया गया। वहीं मामले में नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा का कहना है कि एयरपोर्ट डायरेक्टर ने समस्या बताई है, वहों जल्द ही सफाई शुरू करा दी जाएगी।