- सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 68 रहा एक्यूआइ

- तेज हवा चलने से हवा में घुले प्रदूषक तत्वों में आई है कमी

आगरा। तेज हवाओं के लगातार चलने से रविवार के बाद सोमवार को ताजनगरी की आबोहवा में और सुधार हुआ। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 68 दर्ज किया गया। यह रविवार के 73 से कम था। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार यह संतोषजनक स्थिति है।

हवा से बदले हालात

सीपीसीबी द्वारा ऑटोमेटिक मॉनीट¨रग स्टेशनों पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर शहरों में प्रदूषण की स्थिति पर रिपोर्ट जारी की जाती है। आगरा में संजय प्लेस स्थित ऑटोमेटिक मॉनीट¨रग स्टेशन पर एकत्र आंकड़ों के अनुसार आगरा में सोमवार को एक्यूआई संतोषजनक स्थिति में रहा। रविवार को भी यह संतोषजनक स्थिति में रहा था। पिछले तीन दिन से चल रही तेज हवाओं के चलते हवा में घुले प्रदूषक तत्वों के बहकर आगे चले जाने से शहर की आबोहवा में सुधार हुआ है। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार एक्यूआई 0-50 तक रहने पर अच्छा और 51-100 तक रहने पर संतोषजनक माना जाता है।

-----

यह रही प्रदूषक तत्वों की स्थिति

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनोऑक्साइड, 22, 43, 26

नाइट्रोजन डाई-ऑक्साइड, 36, 79, 68

सल्फर डाई-ऑक्साइड, 13, 56, 20

ओजोन, 6, 13, 11

अति सूक्ष्म कण, 27, 70, 51