अपनी मर्यादा में रहेगा संघ

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ [आरएसएस] प्रमुख मोहन भागवत ने अपने कार्यकर्ताओं को नमो-नमो का जाप करने से मना किया है. उन्होंने अपने एक भाषण में यह साफ किया कि संघ का काम नमो-नमो का जाप करना नहीं बल्कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है. भागवत ने कहा है कि संघ अपनी मर्यादा का उल्लंघन कभी नहीं करेगा.

राजनाथ भी सभा शामिल

बेंगलुरू में हुई आरएसएस की प्रतिनिधि सभा के दौरान उन्होंने कहा कि संघ किसी भी तरह से व्यक्तित्व संचालित अभियान [पर्सनेलिटी ड्राइविन कैंपेन] का हिस्सा नहीं बन सकता है. लिहाजा उसको अपनी मर्यादा में रहते हुए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने का काम करना होगा. इस सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी शामिल थे. मोहन भागवत द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को दी गई इस नसीहत के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

कौन नहीं जीतना चाहिए

इस मौके पर आरएसएस को भाजपा के लिए चाणक्य की तरह काम करने को भी कहा गया. मोहन भागवत ने इस दौरान यह कहकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है कि संघ किसी भी सूरत से किसी भी पार्टी का हिस्सा नहीं है. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने की ओर अग्रसित संघ प्रमुख ने कहा कि इस समय यह सोचने का वक्त नहीं है कि कौन जीतेगा और कौन सरकार बनाएगा, बल्कि यह समय इस बात को सोचने का है कि कौन जीतना नहीं चाहिए.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk