इस नतीजे के खुद जिम्मेदार
मेलबर्न टेस्ट मैच के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया के 384 रनों का पीछा करते हुये भारत ने एमसीजी पर 6 विकेट पर 174 रन बनाये थे, तभी दोनों कप्तानों इस मैच को ड्रा कराने के लिये राजी हो गये. हालांकि इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दोबारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत ली और धोनी ने इस रिजल्ट के लिये पूरी टीम को जिम्मेदार ठहराया. धोनी ने मैच के बाद कहा, 'हमने खुद को परेशान करने के तरीके ढूंढ लिये हैं. अब तक सभी टेस्ट मैचों में मुझे लगता है कि हमने अच्छी पाटर्नरशिप की और फिर अचानक कुछ विकेट गंवाये और अपने ऊपर प्रेशर बना लिया.'

ड्रा कराकर खुश हूं
इसके साथ ही धोनी ने कहा, 'इस तरह के मैच काफी अहम होते हैं, और जब आप टॉप पर होते हैं तो लय को बरकरार रखना होता है. हमें इसके लिये सुनिश्चित करना होगा कि आने वाले बैट्समैनों को अतिरिक्त प्रेशर न झेलना पड़े. एडिलेड में पहला टेस्ट 48 रन जबकि ब्रिसबेन में दूसरा टेस्ट 4 विकेट से गंवाने के बाद धोनी ने कहा कि तीसरा मैच ड्रा कराना राहत भरा है.' उन्होंने कहा कि, हां ड्रॉ कराकर खुश हूं. इसका एकमात्र कारण यह है कि अंतिम दिन हमने खुद को मुश्किल में डाल लिया था. लेकिन मुझे लगता है कि हमारे बॉलर्स ने काफी अच्छा काम किया.

BCCI ने ट्वीट करके दी जानकारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट करके धोनी के रिटायरमेंट की पुष्टि की. इंडिया की तरफ से सबसे सफल कैप्टन रहे महेंद्र सिंह धोनी द्वारा अचानक सन्यास लेने से क्रिकेट जगत में हलचल सी मच गई है. इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी यह खबरें काफी चर्चा का विषय बन गई हैं. हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि सीरीज के बीच में रिटायरमेंट ले लेना किसी बड़ी वजह की ओर संकेत करता है. आपको बताते चलें कि अभी कुछ दिनों पहले ही धोनी ने ड्रेसिंग रूम में चल रही तालमेल की कमी को सार्वजनिक तौर पर स्वीकारा था. फिलहाल अब धोनी के इस तरह से अचानक सन्यास लेने से उनके फैंस सकते में आ गये हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk