LUCKNOW: प्रदेश कांगे्रस मुख्यालय में कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए शीला दीक्षित ने कहा कि यूपी में कांग्रेस के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। सभी दलों ने केवल यूपी की जनता को ठगा है। कांग्रेस के मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के कार्यकाल में ही सबसे ज्यादा विकास कार्य हुए थे। बीते 27 सालों में यूपी पूरे देश का सबसे पिछड़ा प्रदेश बन कर रह गया है। कांग्रेस से जब यूपी की सत्ता छिनी थी तब देश में यूपी का छठवां स्थान था, अब यह 22वें स्थान पर पहुंच चुका है। अब हमें एक बार फिर मिलकर यूपी को उसका सम्मान वापस दिलाना है। इसके लिए भेदभाव को खत्म करना होगा। कार्यकर्ताओं से कहा कि जो लोग कहते थे कि यूपी में कांग्रेस खत्म हो चुकी है, आज उन्होंने आपके उत्साह और उमंग को देख लिया है। मैं यूपी के हर जिले का दौरा करेंगी, इस उत्साह को चुनाव तक बरकरार रखना है। आने वाले दिनों में यूपी में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

दबंगई वाले समाजवाद पढ़ा रहे

वहीं राज बब्बर ने कांग्रेसजनों के सामने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ जातियों के नेता पार्टी बनाकर सत्ता में बैठे हैं। एक जाति के लोग दबंगई के आधार पर समाजवाद का पाठ पढ़ा रहे है। मुलायम सिंह यादव जब सत्ता में नहीं थे तो कहते थे कि लुटेरों की जगह जेल में होगी, आज लुटेरों पर ही अंकुश लगा पाने में विफल साबित हो गये है। स्वीकारा कि कांग्रेस को सबसे ज्यादा खतरा आपसी भितरघात से है। उन्होंने सूबे में कांग्रेस का पुराना मान-सम्मान वापस लाने की अपील करते हुए कहा कि किसी से मदद तो ली जा सकती है, लेकिन मान-सम्मान नहीं।