अमरीका के अरकांसास स्टेट में है खेत

यह खेत अमरीका के अरकांसास स्टेट में है। यहां सबसे पहले डायमंड 1906 में मिला था। 1906 में जॉन हडलस्टोन नाम के आदमी को इसी जगह दो चमकते हुए क्रिस्टल मिले थे। दोनों क्रिस्टल की जांच करवाई गई तो पता चला कि ये कीमती डायमंड हैं। जिसके बाद इस जगह का नाम द क्रेटर ऑफ डायमंड रखा गया। इसके बाद जॉन ने अपनी 243 एकड जमीन डायमंड कंपनी को ऊंची कीमत में बेच दी। 1972 में यह जमीन नेशनल पार्क में आ गई। 1906 से इस जमीन को डायमंड उत्पादन क्षेत्र बनाने की कोशिशें की जाती रहीं लेकिन फिर इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया।

44 सालों में निकल चुके हैं अरबों के हीरे

एक रिपोर्ट के अनुसार 1972 से अब तक लोगों को यहां 31000 डायमंड मिल चुके हैं। 40 कैरड का हीरा अंकल सैम भी यहीं मिला था। यह अमरीका में मिला अब तक का सबसे बड़ा हीरा है। अमरीका के अरकांसास स्टेट में लोगों को हीरे ढूंढेने का सुनहरा मौका मिलता है। हीरा जिसे मिलता है वह उसी का हो जाता है वह भी मुफ्त में। इस हीरे की खदान में कोई भी आम आदमी जा सकता है। अरकांसास नेशनल पार्क में मौजूद ये खदान एक खेत की तरह दिखई देती है। 37.5 एकड में फैली इस खदान की ऊपरी सतह पर ही लोगो को करोड़ो की कीमत के डायमंड मिल जाते हैं।

Weird News inextlive from Odd News Desk