- आज तेज हवाओं के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना

DEHRADUN: उत्तराखंड में वेडनसडे को चारधाम सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में रूक-रूक कर बारिश होती रही. बारिश से तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. बारिश से लोगों को गरमी से राहत मिली. देहरादून व आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान 8.6 व टिहरी में 11.6 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.

मौसम में आई ठंडक

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले 24 घंटे में उत्तराखंड में कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ ही ओलावृष्टि हो सकती है. इसके अलावा पहाड़ों में बारिश और चोटियों पर हिमपात हो सकता है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिनभर रूक-रूक कर तेज बारिश होती रही. उधर, दोपहर के समय बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के अलावा हेमकुंड साहिब व कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों में बर्फबारी शुरू हुई. जबकि चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, देहरादून के अलावा चंपावत, नैनीताल आदि क्षेत्रों में बारिश हुई. राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि थर्सडे को देहरादून समेत प्रदेशभर में आंधी आ सकती है. इस दौरान हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है. तेज हवा के दौरान संभावित खतरे की चेतावनी जारी कर प्रशासन को अलर्ट किया गया है.