DEHRADUN: उत्तराखंड में मौसम में बदलाव की संभावना है। इस बीच बद्रीनाथ और केदारनाथ के साथ ही हेमकुंड साहिब में बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को 3000 मीटर की ऊंचाई तक के इलाकों में बर्फबारी हो सकती है और निचले क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं। मौसम का यह मिजाज रविवार तक बना रहेगा। शुक्रवार को प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम साफ रहा। गुरुवार को चार धाम में चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई, लेकिन शुक्रवार धामों में चटख धूप रही। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार और रविवार को राज्य में मौसम के तेवर तल्ख हो सकते हैं। इस दौरान चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में ढाई हजार से तीन हजार फीट की ऊंचाई पर बर्फबारी हो सकती है, जबकि निचले क्षेत्रों में ओले गिरने की संभावना है।