कानपुर। देश के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों माैसम का मिजाज अलग-अलग है। कहीं बारिश हो रही है तो कहीं ठंडी हवाएं चल रही है। बंगाल की खाड़ी से आ रहीं दक्षिण-पूर्वी हवाओं से उत्तर भारत के कई राज्यों में नमी बढ़ रही है। इसके अलावा, पूर्वी-पश्चिमी ट्रफ रेखा के बनने के आसार है। ये पूर्वी उत्तर प्रदेश से बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल तक जाएगी।

माैसम : झमाझम बारिश से भीगेंगे यूपी-बिहार,जानें अन्य राज्यों का हाल

बिहार में बारिश की गतिविधियां अधिक

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक आज पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। वेदर एजेंसी स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर प्रदेश की तुलना में बिहार में बारिश की गतिविधियां ज्यादा होंगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के दक्षिणी जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है।

माैसम : झमाझम बारिश से भीगेंगे यूपी-बिहार,जानें अन्य राज्यों का हाल

इन राज्यों में भीभारी बारिश के आसार

वहीं उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी माैसम बिगड़ा रहेगा। इन राज्यों में भी भारी बारिश होगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, गैंगटिक पश्चिम बंगाल, ओडिशा, गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी। मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप भी बारिश से सराबोर रहेंगे।

National News inextlive from India News Desk