कानपुर। देश में आज दिनभर पहाड़ों से लेकर मैदान तक कई जगहों पर भारी बारिश और ओले गिरने के आसार है। एक पश्चिमी चक्रवात के रूप में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस पाकिस्तान और पड़ोस में स्थित है। इसकी वजह से अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में व्यापक रूप से बारिश व बर्फबारी की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश के आसार हैं। छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, पंजाब में ओले गिरने की भी आशंका है।

बारिश और बर्फबारी की चपेट में रहेंगे ये राज्य

वहीं भारतीय माैसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर बारिश और बर्फबारी के अासार है। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर ओले गिरने के आसार है। बिहार और झारखंड में भी माैसम बिगड़ा रहेगा। इसके अलावा कोहरे की बात करें तो शाम के समय असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कई घने कोहरा छाया रहेगा।

कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी के अासार

वेदर एजेंसी स्काईमेट के वैज्ञानिकों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी दिशा में आगे निकल रहा है जिसके चलते जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बारिश में और बर्फबारी में कुछ कमी आ सकती है। फिलहाल वैष्णो देवी, श्रीनगर और लेह समेत इन राज्यों में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होगी।

National News inextlive from India News Desk