कानपुर। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस जम्मू-कश्मीर में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर बन रहा है। इससे पश्चिमी हिमालयी इलाके में चक्रवातीय हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। इसके असर से 18 और 19 फरवरी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है। पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी भी होने की आशंका है। अगले पांच दिनों तक पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार बन रहे हैं। दक्षिण केरल के तटीय इलाके भी चक्रवातीय हवाओं की चपेट में रहेंगे।

हिमालय के तराई में छाया रहेगा कोहरा

भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि 3 से 4 दिनों के दौरान देश के तापमान में कोई खास बदलाव के आसार नहीं है। मौसम विभाग ने बताया कि हिमालय के तराई वाले इलाके कोहरे की चादर से ढके रहेंगे। पश्चिम बंगाल और सिक्कम में भी अगले 2 से 3 दिनों के बीच कोहरा या धुंध छाया रह सकता है। देश के शेष भाग में मौसम खुश्क रहेगा। मौसम विभाग ने रविवार के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

अगले चार दिनों में पूर्वोत्तर में आंधी-पानी

भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों पर आधारित बुलेटिन में बताया है कि पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। आसपास सटे हिस्से भी प्रभावित हो सकते हैं। एक दिन पहले चक्रवातीय हवाओं की वजह से केरल और माही के इलाकों में आंधी-पानी और गरज-चमक के साथ बारिश से मौसम प्रभावित हुआ था।

National News inextlive from India News Desk