कानपुर। Weather Alert देश में दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में मौसम तेजी से बदल रहा है। आज उत्तर भारत में कई इलाके बारिश व बर्फबारी की चपेट में रहेंगे। भारतीय माैसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक आज जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और गिलगित-बाल्टिस्तान में माैसम बिगड़ा रहेगा। इन राज्यों में आज अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश व बर्फबारी की संभावना है। यहां हवाएं भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेंगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम राजस्थान की बात करें तो यहां भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी बारिश से हालात बिगड़े रहेंगे।

दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में मौसम तेजी से बदल रहा

वेदर एजेंसी स्काईमेट के अनुसार जम्मू व कश्मीर में एक-दो स्थानों पर बारिश होगी उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश में भी बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस आज उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर भी दिखेगा। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में मौसम तेजी से बदल रहा है। सुबह से पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों के बारिश शुरू हो जाएगी। वहीं आज असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में गरज के साथ बारिश जारी रहेगी। वहीं नागालैंड और मणिपुर में कुछ जगहों पर छुटपुट बारिश होने की संभावना है।

देश में इन दिनों माैसमी सिस्टम में काफी उतार-चढ़ाव बना

स्काईमेट के वैज्ञानिकों के मुताबिक मुताबिक देश में इन दिनों माैसमी सिस्टम में काफी उतार-चढ़ाव बना है। इन दिनों उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस बना हुआ है।इसके असर उत्तर भारत भारत के पहाड़ी इलाकों में बना है। वहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से मध्य पाकिस्तान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। उत्तर-पूर्वी बिहार और इससे सटे उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई दे रहा है। मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी भागों पर एक विपरीत चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ कोमोरिन क्षेत्र से तमिलनाडु तक बनी हुई है।

National News inextlive from India News Desk