कानपुर। देश में उत्तर भारत व पूर्वी भारत में माैसम का मिजाज मिला-जुला रहेगा।  भारतीय माैसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों के की मानें तो पूर्वोत्तर और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में माैसम बिगड़ा रहेगा।  बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में हवाएं काफी तेज चलेंगी। अरब सागर के पूर्व मध्य और उससे लगे इलाकों में भी हवाओं की स्थितियां गंभीर हो सकती हैं। बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में करीब 60 किमी प्रति घंटा और अरब सागर के पूर्व मध्य में 255-265 किलोमीटर प्रति घंटे से करीब 290 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। ऐसे में मछुआरों को समुद्र इलाकों में न उतरने की सलाह दी गई है।  

माैसम :  दक्षिण भारत में भारी बारिश के आसार भीगेंगे तमिलनाडु समेत ये राज्य,जारी हुआ अलर्ट

आज ऐसा रहेगा माैसम का मिजाज

भारतीय माैसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक सोमवार के माैसम पर नजर डालें तो तमिलनाडु, पुदुचेरी और करावल के अलग-थलग स्थानों पर बहुत भारी से भारी बारिश की संभावना है। केरल और माहे में भी माैसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। यहां अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा आज मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भी तेज हवाएं और भारी बारिश की आशंका है। वहीं आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर झमाझम बारिश के साथ बादल गरजने व कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी आशंका बनती दिख रही है।

National News inextlive from India News Desk