- मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर में आई कमी, 7 मई तक राहत के आसार नहीं

DEHRADUN: प्रदेश में मौसम के तेवर कड़े बने हुए हैं। हालांकि मैदानी इलाकों में धूप-छांव का खेल चलता रहा, लेकिन पहाड़ों में कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई है और उत्तरकाशी जिले में ओले गिरे। मौसम के मिजाज में आए बदलाव से मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर में भी कमी आई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार ट्यूजडे को प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर बारिश के आसार बन रहे हैं।

फसलों को भारी नुकसान

दो दिनों से पहाड़ों में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। विशेषकर उत्तरकाशी और चमोली में फसलों और बागानों को क्षति पहुंची है। दोनों जिलों में राजस्व टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं। मौसम अभी राहत नहीं देने वाला है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार सात मई तक प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के आसार बने हुए हैं।