कानपुर। Weather Alert देश में पिछले कुछ घंटों में उत्तर भारत में माैसम का मिजाज तेजी से बदला है। बीते कुछ घंटों में पहाड़ों से लेकर मैदान तक कई इलाकों में बर्फबारी, ओले, बारिश व तूफानी हवाएं चली। भारतीय माैसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आज भी माैसम कुछ ऐसा ही रहेगा। अधिकांश राज्यों में बादल छाए रहेंगे। वहीं पूर्वोत्तर में भी कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में कुछ इलाकें बारिश व बर्फबारी की चपेट में रहेंगे। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश में आज कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश के आसार हैं। ओडिशा और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर बिजली के साथ। पूर्वोत्तर में भी माैसम बिगड़ा रहेगा। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम में भी कुछ जगहों पर ओले गिरने के आसार है। इसके अलावा हवाएं भी काफी तेज चलेंगी। मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के अलावा ओडिशा में भी हालात कुछ ऐसे ही रहेंगे।weather alert: उत्तर से पूर्वोत्तर भारत तक बिगड़ा रहेगा माैसम,बारिश से भीगेंगे यूपी-दिल्ली व राजस्थान समेत कई राज्य

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व उत्तर प्रदेश में बारिश की आशंका

वहीं वेदर एजेंसी स्काईमेट के अनुसार आज उत्तर भारत में बारिश जारी रहेगी। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो जगह बर्फबारी और भारी बारिश के आसार हैं। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी और पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तरी महाराष्ट्र में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर और असम में एक-दो जगहों पर बारिश हो सकती है। माैसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर भारत का रुख कर चुका है। यह सिस्टम भी उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के करीब पहुंच गया है। इसके अलावा एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रहा है। यह सिस्टम उत्तरी अफगानिस्तान और इससे सटे पाकिस्तान पर पहुंचा है। इसकी वजह से उत्तर भारत में माैसम तेजी से बदला है।

National News inextlive from India News Desk