-तापमान में आई नरमी ने तेज गर्मी से दी थोड़ी राहत

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शनिवार और रविवार की रात चली तेज हवाओं ने लोगों को तेज गर्मी से कुछ राहत दे दी. अभी तक जहां दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को बार-बार टच कर जा रहा था. वहीं रात्रि का न्यूनतम तापमान भी उछलकर 25 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा था. इससे जहां लोगों को दिन में तेज तपन का एहसास हो रहा था. वहीं रात्रि में भी गर्मी का एहसास होना शुरु हो चुका था.

दोपहर में धूप ने किया परेशान, शाम से फिर चली हवाएं

वहीं शनिवार और रविवार की रात आई तेज आंधी ने तापमान में कुछ नरमी ला दी है. सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी का भी मौसम पर असर देखने को मिल रहा है. इसके चलते रविवार को दिन का अधिकतम तापमान गिरकर 37.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं रात्रि का तापमान भी 25 डिग्री से नीचे जाकर 23.1 डिग्री सेल्सियस पर जाकर सिकुड़ गया. हालांकि, रविवार दोपहर एक बार फिर तेज धूप ने लोगों को खासा परेशान किया. लेकिन शाम ढलते ही फिर से हल्की हवाओं ने मौसम को कुछ सामान्य कर दिया.

अप्रैल के फ‌र्स्ट वीक में ही आ गया हवाओं का झोका

इस बार यह चौकाने वाली बात रही कि गर्मी के सीजन में आंधी का झोका अप्रैल के फ‌र्स्ट वीक में ही आ गया. नहीं तो अप्रैल के अंतिम दिनों और मई में ही आंधी-पानी का दौर चलने का ट्रेंड अभी तक रहा है. इस बावत इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ज्योग्राफी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर एआर सिद्दीकी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जाड़ा, गर्मी हो या फिर बरसात, किसी भी सीजन का स्टेबिलिटी के साथ आगे बढ़ना जरुरी है. लेकिन आंधी और हल्की बूंदाबांदी का दौर पहले ही शुरु होने से इसका प्रतिकूल असर देखने को मिल सकता है.

जिले का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान

(डिग्री सेल्सियस में)

07 अप्रैल- 37.6, 23.1

06 अप्रैल- 39.9, 25.0

05 अप्रैल- 40.4, 22.8

04 अप्रैल- 40.2, 21.4

03 अप्रैल- 38.5, 18.3

02 अप्रैल- 37.9, 18.1

01 अप्रैल- 36.9, 20.2

31 मार्च- 41.4, 22.0

30 मार्च- 39.7, 21.5

29 मार्च- 36.4, 19.7