कानपुर। देश में एक बार फिर कई राज्यों में बारिश, ओले व तेज हवाएं हालात बिगाड़ सकती हैं। इसकी वजह है कि मध्य पाकिस्तान और उसके पड़ोस में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस बने हैं। इसकी चपेट में उत्तरी राज्यस्थान और उससे सटे कई पड़ोसी राज्य रहेंगे। पश्चिमी हिमालय व पश्चिमोत्तर भारत के मैदानी इलाकों हालात बिगड़ सकते हैं।

कहीं भारी बारिश तो कहीं गरज के साथ छीटे पड़ते सकते

भारतीय माैसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी होगी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश में अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा कहीं भारी बारिश तो कहीं गरज के साथ छीटे पड़ सकते हैं। ओले गिरने की भी संभावना है। |

अगले पांच दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका

माैसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 20 और 21 को स्थितियां गंभीर हो सकती है। वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में भी 20 व 21 फरवरी को माैसम बिगड़ा रहेगा।

National News inextlive from India News Desk