कानपुर। बंगाल की खाड़ी के उत्तर और पश्चिम व आसपास के एरिया में लो प्रेशर बनने के आसार है। भारतीय माैसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटाें में यहां स्थितियां गंभीर हो सकती हैं। वहीं अगले 4-5 दिनों के दौरान पूर्वी और मध्य भारत में मानसून के एक बार फिर से एक्टिव होने की संभावना है। इस दाैरान ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं अगले 2 दिनों के दौरान कर्नाटक, महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

माैसम :  दिल्ली-राजस्थान में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश,ओडिशा-कर्नाटक में बिगड़ सकते हालात

आज जानें बारिश से काैन-काैन से राज्य भीगेंगे

वहीं आज के माैसम की बात करें तो ओडिशा और तटीय कर्नाटक में कई स्थानों पर भारी से भारी बारिश होगी। वहीं उत्तर भारत के माैसम पर नजर डालें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली  और राजस्थान में आज कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होगी। पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गैंगेटिक पश्चिम बंगाल में भी बारिश के आसार है। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश,यनम, तेलंगाना और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश होगी।

National News inextlive from India News Desk