कानपुर। पश्चिमी हिमालयी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से आज पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक माैसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में कई इलाकों में भारी बारिश होगी। कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ ही ओले गिरने की भी संभावना है। ऐसे में स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को ऊंचाई वाले इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है।

आज बारिश की चपेट में रहेंगे ये राज्य
उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में आज हवा काफी तेज चलेगी। आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश वालों को अलर्ट रहने की जरूरत है। इन राज्यों में आज कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है। कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। अगले 24 घंटे तक इन राज्यों में माैसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कुछ जगहों पर आंधी तूफान की संभावना है। तेज हवाओं की वजह से रात में ठंड बढ़ सकती है।

National News inextlive from India News Desk