कानपुर। हिमालय के पश्चिम क्षेत्र में बने वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से इन दिनों पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक माैसम का मिजाज बिगड़ा है। कल भी जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में काफी बर्फबारी हुई। माैसम वैज्ञानिकों की मानें तो आज भी यहां कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के भी कुछ हिस्साें में हालात बिगड़े रहेंगे।
माैसम : पहाड़ों पर बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बारिश,यूपी में ओले बिगाड़ सकते हालात
कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती
वहीं भारतीय माैसम विभाग ने मैदानी इलाकों में फिर से मौसम का मिजाज तेजी से बदलने के संकेत दिए हैं। आज कई राज्यों में आज हालात बिगड़े रह सकते हैं। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में आज भी कल की तरह ही कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने की आशंका है। कई राज्यों में हवाओं में नमी में हेाने से ठंड भी बढ़ने की संभावना है।

 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गिर सकते हैं ओले
उत्तर प्रदेश की बात करें तो आज बरेली,आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, मेरठ,मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, फर्रुखाबाद, इटावा, इलाहाबाद और औरैया में लोगों को ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण यहां बारिश और गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी। इसके अलावा कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी अाशंका है।
एजेंसी इनपुट सहित

 

National News inextlive from India News Desk