कानपुर। आज उत्तर भारत में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अधिकांश इलाकों में धूप खिलेगी। मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है। इससे आम जनजीवन को थोड़ी राहत महसूस होगी। हालांकि भारतीय माैसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के मुताबिक कल से हिमाचल क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से माैसम में बदलाव होगा। अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

आज अधिकांश जगहों पर हीट वेव चलेगी

वहीं पूर्वोत्तर भारत के माैसम की बात करें तो आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज शाम से थोड़ी राहत महसूस होगी। आज से यहां पर धूल भरी आंधी और बारिश से राहत मिलने की संभावना है। इसके अलावा अगर दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के माैसम पर नजर डालें तो तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में तूफान के साथ बिजली गरजने की संभावना हैं।  इतना ही नहीं तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में आज अधिकांश जगहों पर हीट वेव चलेगी।

National News inextlive from India News Desk