कानपुर। महाराष्ट्र के साथ ही गुजरात में इन दिनों कई इलाके भारी से भारी बारिश से सराबोर हैं। भारतीय माैसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी इन दोनों राज्यों में राहत मिलने के आसार नहीं हैं। गुजरात और मध्य महाराष्ट्र में आज मूसलाधार बारिश के आसार हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश से हालात बिगड़ सकते हैं।

माैसम : महाराष्ट्र-गुजरात में भारी बारिश के आसार,यूपी-उत्तराखंड में भी नही है राहत

इन राज्यों में भारी बारिश होने की आशंका

वहीं विदर्भ, ओडिशा, कोंकण, गोवा और तेलंगाना में भी मूसलाधार भारी बारिश से राहत नहीं है। इन राज्यों में भी अलग-अलग स्थानों पर आज भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में माैसम बिगड़ा रहेगा। इन राज्यों में कहीं हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।  

माैसम : महाराष्ट्र-गुजरात में भारी बारिश के आसार,यूपी-उत्तराखंड में भी नही है राहत

एमपी में भी लोग बारिश से बेहाल रह सकते

बारिश की वजह से मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में लोग बेहाल हो सकते हैं। वहीं गुजरात, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटों पर काफी तेज हवाएं चलेंगी। ऐसे में मछुआरों को इन क्षेत्रों में प्रवेश न करने की सलाह दी जाती है।

National News inextlive from India News Desk