कानपुर। पुरवा हवाओं के चलते दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में मौसम प्रभावित रहेगा। भारतीय मौसम विभगा के पूर्वानुमानों के मुताबिक, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में बारिश के आसार बने हुए हैं। इन क्षेत्रों के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी आशंका है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि दो दिनों में यहां भारी से भारी बारिश हो सकती है।

तटीय इलाकों में भारी बारिश

दक्षिण भारत के तटीय इलाकों के बारे में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान बुलेटिन के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान इन स्थानों पर भारी बारिश होगी। इन इलाकों में बारिश जैसे हालात 2 दिसंबर तक बने रहेंगे।

weather alert! पश्चमोत्तर भारत में घना कोहरा तो दक्षिण भारत में भारी बारिश

पश्चिमोत्तर भारत में कोहरा

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि पश्चमोत्तर भारत में घना कोहरा रहेगा। उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी हरियाणा और दक्षिण पंजाब के कुछ इलाके घने कोहरे में छिपे रहेंगे। मौसम विभाग ने बताया कि इन स्थानों में कहीं-कहीं सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा।

National News inextlive from India News Desk