कानपुर। अफगानिस्तान और जम्मू-कश्मीर के आसपास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना हुआ है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक, इससे संबंधित इलाकों में मौसम प्रभावित रहेगा। इसके साथ ही पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू-कश्मीर के इलाके में साइक्लोन सर्कुलेशन बना हुआ है। ऐसा ही एक क्षेत्र हरियाणा और राजस्थान से लगे इलाके में बना हुआ है। इसी प्रकार पूर्वी क्षेत्र के मेघालय और पूर्वी बांग्लादेश में भी साइक्लोन सर्कुलेशन की स्थिति बनी हुई है।

बर्फबारी में कमी पर हल्की बारिश

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के इलाकों में जारी बर्फबारी में कुछ कमी आ सकती है लेकिन हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के साथ उत्तराखंड के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत में मौसम https://www.inextlive.com/accuweather-forecasting की बात करें तो केरल और तमिलनाडु तथा उसके आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार बन रहे हैं। देश के अन्य भागों में मौसम शुष्क रहेगा।

दिल्ली-एनसीआर में घटेगा प्रदूषण

स्काईमेट वेदर के हवाले से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि मौसम में बदलाव की वजह से दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण में हल्का सुधार देखने को मिल सकता है। दरअसल साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से हवा में गति के प्रभाव से ऐसा धुंघ के बादल छंट सकते हैं। अगले 24 घंटों के दौरान पूर्व और मध्य भारत में न्यूनतम या रात के तापमान में भी हल्की गिरावट देखी जा सकती है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में कोहरा छाया रहेगा।

National News inextlive from India News Desk