कानपुर। हाल ही में  वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से अरब सागर की ओर से उठा चक्रवात पूर्व और पूर्वोत्तर में अपना असर दिखाने लगा है। भारतीय माैसम विभाग के मुताबिक आज उत्तराखंड में तेज हवाएं चलेंगी। विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल में भी हवाओं की गति काफी तेज चलेंगी। वहीं सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। उत्तराखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं।

तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका
वहीं दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत की बात करें तो तेलंगाना, तमिलनाडु और पुदुचेरी और केरल में हवाओं के साथ बूंदाबांदी के आसार है। तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। सौराष्ट्र और कच्छ आज हीट वेव (लू) प्रभावित रहेंगे। वहीं विदर्भ और पश्चिम राजस्थान में 22 अप्रैल और पूर्व राजस्थान और गुजरात 23 अप्रैल को भी लू चलेगी। वहीं अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की संभावना है।

National News inextlive from India News Desk