* पाबुक के खतरे को देखते जारी किया गया अलर्ट

* मछुआरों को अंडमान सागर में न जानें की सलाह

* म्यांमार तट की ओर बढ़ने पर कमजोर होगा पाबुक  

* उंचाई वाले इलाकों में होगी बारिश और बर्फबारी

* मैदानी इलाकों में भी आज बारिश के आसार बने

कानपुर। थाईलैंड की खाड़ी से उठे तूफान पाबुक ने थम्मारात प्रांत में कोहराम मचा रखा है। इसकी चपेट में अंडमान सागर भी है। पाबुक के खतरे को देखते हुए अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अंडमान द्वीपसमूह व करीबी इलाकों में हवाएं काफी तेज चलेंगी। इसके अलावा कल की तरह आज भी यहां भारी बारिश की भी संभावना है।

माैसम : चक्रवात पाबुक की वजह से इन इलाकों में आज ऑरेंज अलर्ट,पंजाब यूपी-दिल्ली में बारिश के आसार

म्यांमार के तट की ओर बढ़ने पर होगा कमजोर

यहां मछुआरों को अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्व और पूर्वी बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी गई है। पाबुक का लगातार पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी है। ऐसे में संभावना है कि पाबुक आज शाम तक या फिर रात तक अंडमान और निकोबार द्वीपसमूहों पार कर जाएगा। इसके बाद म्यांमार के तट की ओर बढ़ने पर कमजोर हो जाएगा।

माैसम : चक्रवात पाबुक की वजह से इन इलाकों में आज ऑरेंज अलर्ट,पंजाब यूपी-दिल्ली में बारिश के आसार

जम्मू-कश्मीर में आज भी हालात बिगड़े रहेंगे

वहीं वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू-कश्मीर में आज भी हालात बिगड़े रहेंगे। बीते दिनों की तरह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज भी बारिश और बर्फबारी होगी। इन राज्यों में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है। घर से निकलने से पहले गाड़ी की लाइट चेक कर लें। हालांकि कल से थोड़ी कमी आएगी।

माैसम : चक्रवात पाबुक की वजह से इन इलाकों में आज ऑरेंज अलर्ट,पंजाब यूपी-दिल्ली में बारिश के आसार

इन इलाकों में भी छिटपुट बारिश की संभावना

भारतीय माैसम विभाग के मुताबिक आज उत्तर पश्चिम भारत के समीपवर्ती मैदानी इलाकों में भी छिटपुट बारिश होने की संभावना है। आज भी हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में बारिश होने के आसार दिख रहे हैं। वहीं पूर्वोत्तर भारत के माैसम पर नजर डालें तो यहां लगभग सभी राज्यों में सुबह कोहरा छाया रहेगा।

National News inextlive from India News Desk