कानपुर। देश में मंगलवार को गुजरात और राजस्थान में लोगों को अलर्ट रहने की जरुरत है। भारतीय माैसम विभाग के वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान पर नजर डालें तो आज गुजरात क्षेत्र में अलग-थलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। वहीं  पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

माैसम : राजस्थान-गुजरात में मूसलाधार बारिश,मध्यप्रदेश में भी बिगड़ सकते हालात

यहां भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता

वहीं उत्त्र भारत की बात करें तो आज यहां उत्तराखंड और पश्चिम राजस्थान के कुछ इलाकों में लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा पश्चिम मध्य प्रदेश में भी कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सौराष्ट्र, कच्छ, कोंकण और गोवा में भी आज भारी बारिश के आसार हैं।

माैसम : राजस्थान-गुजरात में मूसलाधार बारिश,मध्यप्रदेश में भी बिगड़ सकते हालात

केरल में माैसम का मिजाज बिगड़ा रह सकता

तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में माैसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। दक्षिण-पश्चिम अरब सागर और पश्चिमोत्तर अरब सागर, सोमालिया तट और ओडिशा तट पर 45-55 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलेंगी। ऐसे में मछुआरों को अगले दो से तीन दिन तक इन इलाकों में प्रवेश न करने की चेतावनी जारी की गई है।

National News inextlive from India News Desk