कानपुर। देश में बुधवार को अलग-अलग राज्यों में माैसम का मिजाज भी अलग-अलग रहेगा। सौराष्ट्र और कच्छ में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है। यहां अधिकांश स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं उत्तर भारत में आज राजस्थान में भी कई इलाकों में भारी से भारी बारिश की आशंका है।

माैसम : सौराष्ट्र-कच्छ वाले संभलकर निकलें बाहर,राजस्थान में भी होगी मूसलाधार बारिश

इन राज्यों में भारी बारिश के आसार बने

भारतीय माैसम विभाग के वैज्ञानिकों के पूर्वानुमानों के मुताबिक गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी मूसलाधार बारिश होगी।

माैसम : सौराष्ट्र-कच्छ वाले संभलकर निकलें बाहर,राजस्थान में भी होगी मूसलाधार बारिश

कुछ जगहों पर छिटुपुट बारिश हो सकती

पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर माैसम का मिजाज बदला रहेगा। कुछ जगहों पर भारी तो कुछ जगहों पर छिटुपुट बारिश हो सकती है।  वहीं दक्षिण-पश्चिम अरब सागर, पश्चिमोत्तर अरब सागर में हवाएं तेज चलेंगी।

National News inextlive from India News Desk