कानपुर। भारतीय माैसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार बने हैं। छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है। आज इन राज्यों में झमाझम बारिश होने की आशंका है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गुजरात, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

माैसम : राजस्थान में भारी से भारी बारिश के आसार,जानें अन्य राज्यों का हाल

इन राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं

वहीं झारखंड और गैंगटिक पश्चिम बंगाल में माैसम बिगड़ा रहेगा। इन राज्यों में भी अलग-अलग स्थानों पर बारिश की संभावना है। गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। पश्चिम बंगाल और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर, बंगाल की खाड़ी के पूर्व, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेेंगी। ऐसे में मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है।

National News inextlive from India News Desk