देहरादून में करीब एक घंटे तक हुई अच्छी बारिश

देहरादून

दिन में तेज धूप के बाद थर्सडे शाम देहरादून में करीब एक घंटे तक अच्छी बारिश हुई। इस बारिश से गर्मी से जूझ रहे दूनाइट्स ने राहत की सांस ली है। बारिश शाम 5 बजे के करीब शुरू हुई और 6 बजे तक होती रही। उधर मसूरी में करीब तीन घंटे तक हुई बारिश के बाद ठंडक का अहसास होने लगा। लोगों को गरम कपड़े पहन कर बाहर निकलना पड़ा।

मसूरी में सुबह तेज धूप निकली और दोपहर तक बादल छाने लगे। दोपहर बाद 3.30 बजे शुरू हुई जोरदार बारिश लगभग 6 बजे तक जारी रही। इस दौरान बदरा खूब बरसे, जिससे मौसम सुहावना हो गया और वातावरण में ठंड का एहसास होने से लोगों को गरम कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। टूरिस्ट ने मौसम का खूब लुत्फ उठाया और देर शाम तक मालरोड एवं बाजारों में घूमते रहे। वहीं लंबे समय से प्री मानसून बारिश का इंतजार कर रहे निकटवर्ती यमुना व अगलाड़ घाटियों के काश्तकार मात्र बूंदाबांदी होने से गंभीर निराशा में डूब गये क्योंकि बारिश नहीं होने से वह अभी तक मक्का की फसल की बुआई नहीं कर पा रहे हैं।