- हल्की-फुल्की बारिश ने दी फौरी राहत, टेंप्रेचर हुआ डाउन

GORAKHPUR : मौसम की सख्ती और उठापटक का सिलसिला अब भी जारी है। लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज भी गोरखपुराइट्स को राहत देने में नाकाम साबित हुआ है। हालत यह है कि भोर में हुई हल्की-फुल्की बारिश के बाद भी लोगों को गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल सकी। आसपास के जिलों में बादल महरबान है लेकिन सिटी के लोगों को वह अब भी राहत नहीं दे सके हैं। वेदर एक्सप‌र्ट्स की मानें तो आगे मौसम की सख्ती कम होगी और बारिश होने के आसार बने हुए हैं।

दो दिन हुई हल्की बारिश

मानसून आने के बाद भी गोरखपुराइट्स को अब तक राहत नहीं मिल सकी है। पिछले दो दिनों में महज 8 एमएम बारिश ही रिकॉर्ड की गई है। संडे को जहां 5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं मंडे को 3.7 एमएम रिकॉर्ड हुई। इससे शहरवासियों को कोई खास फायदा नहीं मिला है। इतना ही नहीं मानसून आने के बाद से अब तक महज तीन या चार दिन ही बारिश के दर्शन हुए हैं, उसमें भी दो दिन ही प्रॉपर बारिश हुई है। इसके अलावा मौसम ने सिर्फ परेशानी ही बढ़ाई है।

दिनभर चली लुका-छिपी

मौसम का मिजाज कब क्या होगा इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल हो गया है। मंडे को भी मौसम की उठापटक का सिलसिला जारी रहा। भोर करीब 2 बजे से थोड़ा बहुत हुई बरसात ने जहां लोगों को राहत दी, वहीं पूरा दिन सूरज और बादलों के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहा। इससे कभी तेज धूप ने लोगों को परेशान किया, तो कभी बादलों ने सूरज को आगोश में लेकर गोरखपुराइट्स को राहत दी। मौसम विभाग के प्रिडिक्शन पर नजर डालें तो आगे भी यह सिलसिला यूं ही जारी रहेगा। बारिश और ठंडी हवाएं लोगों को राहत दे सकती हैं।

Temprature -

Date Max Min

06 July 34.8 23.8

05 July 34.8 26.7

04 July 37.1 27.7

03 July 36.6 25.8

02 July 34.7 26.6

01 July 33.6 24.4

30 June 34.9 23.6

29 June 34.9 23.3

28 June 28.6 24.2

27 June 32.2 24.2